5 Attitude in Asort in Hindi | 5 Attitude क्या हैं नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी मे ?

अगर आपको Direct Selling में सफल होना हैँ तो आपको नीचे बताये गए 5 Attitude को समझना बहुत जरुरी हैँ और साथ ही साथ इसको follow करे | क्योकि बिना follow किये हुए आप Direct Selling में सफल नहीं हो सकते हैँ !

Attitude का मतलब नजरिया / रवैया होता हैँ मतलब किसी भी चीज को आप किस नजरिये से देखते हो !


1. Businessman Attitude ( व्यवसायी नजरिया ) 

Businessman Attitude के मतलब होता है की अगर आपको बिजनेस करना है तो सबसे पहले तो आपके अंदर एक बिजनेस मैन की क्वॉलिटी होना बहुत जरूरी है |

जैसे-

1. Dress-up Sense

2. Always be Professional

3. Self Confidence

4. Knowledge about Your Business

5. Good Communication Skills

6. Positive Thinking

7. Time Management

8. Be Committed

9. Be Curious

10. Self Tranning Through Affirmations

जो आप उपर दिये गए पॉइंट मे देखा है , ये सब Businessman के पास होना चाहिए 


2. Positive Attitude ( सकारात्मक नजरिया) 

Positive Attitude के मतलब होता है की अगर आप बिज़नेस कर रहे है तो आपके अंदर Positive Thinking के होना बहुत जरूरी है, क्योकि इंसान अगर अपने काम के प्रति जैसा सोचता है उसका परिणाम भी उसको वैसा ही मिलता है 

जैसे- अगर आप नारियल का पेड़ लगाए हैं तो आप उसमे संतरे की फल का उम्मीद नहीं कर सकते है उसमे आपको नारियल का ही फल मिलेगा इसी प्रकार यदि आप Negative सोचते है तो आपको कभी भी Positive Result नहीं मिलेगा, इसलिए आपको हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करना होगा और हमेशा Positive रहना होगा ताकि आपको Positive Results मील सके | यदि आपको अपने बिजनेस में कामयाब होना चाहते है तो आपको अपने काम के प्रति सकारात्मक सोच रखना होगा, लोग चाहे आपके काम के बारे में कुछ भी बोलें आपको हमेशा positive mindset के साथ काम करना होगा क्योंकी आपके काम को आपसे बेहतर और कोई नही समझ सकता है |


3. Learning & Listening Attitude   ( सीखने और सुनने का नजरिया ) 

Learning & Listening Attitude के मतलब होता है की आपके अंदर हमेशा सीखने और सुनने की चाहत होनी चाहिए। ये Attitude हर उस इंसान के पास होता है जो अपने लाइफ में कामयाब है क्योंकि इंसान जितना ज्यादा सीखता और सुनता है उतना वो अपने लाइफ में आगे बड़ता है। आपके अंदर हमेशा कुछ न कुछ नई सीखने और ध्यान से सुनने की चाहत होनी चाहिए जिससे आप अपने लाइफ में कुछ नया कर सकें, जिस इंसान के पास सीखने की चाहत नही होता है वो कभी भी अपनी लाइफ में कामयाब नही हो सकता है। आपको यदि सफल होना है तो आपके अंदर Learning & Listening की Attitude होना चाहिए।


4. Rejection Face Attitude ( अस्वीकृति चेहरा नजरिया ) 

Rejection Face Attitude के मतलब होता है की हमें अपने लाइफ में सफल होने के लिए कई बार फेलियर का सामना करना पड़ता है इसका मतलब ये नही होता है की हमे कभी सफलता नही मिलेगा आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए जिद्दी बनना पड़ेगा अगर आपको सफलता न मिल रही हो तो आपको उसके बारे और सीखना पड़ेगा की कहा मैंने गलती की ताकि जब आप फिर से शुरुवात करे तो उस गलती को ठीक कर सके। आसान शब्दों में कहें तो आपको अपने काम के प्रति जिद्दी बनना पड़ेगा तभी आप उस काम में सफल हो सकते हैं। सफलता पाने के लिए निरंतर मेहनत करते रहना है जब तक अप सफल नही हो जाते।


5. Never Give Up Attitude ( कभी हार न मानने की नजरिया ) 

Never Give Up Attitude के मतलब होता है की कभी भी हार न मानना और एक बिजनेस मैन के अंदर ये क्वॉलिटी होना चाहिए की चाहे उसका बिजनेस अच्छा से चले या न चले उसको हमेशा अपने बिजनेस में काम करते रहना चाहिए क्योंकि बिजनेस हमेशा एक जैसा नही चलता है, इसमें profit होता है तो कभी कभी Loss भी होता है पर आपको उससे डरना नहीं है हमेशा अपने काम को निरंतर करना है और यही हार न मानने की आदत ही एक दिन इंसान को सफल बनाता है।


ये भी पढ़े |

• 5 Believe in Asort in Hindi | 5 Believe क्या है हिंदी मे ?



अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने TEAM के साथ जरूर SHARE करे ! 🙏



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ