जिस तरह से एक डॉक्टर अपनी मरीज को ठीक करने के लिए समय समय पर सही इंजेक्शन का प्रयोग करता है उसी प्रकार यदि आप Direct Selling Company में काम करते हैं और चाहते हैं कि partner handling में कोई समस्या न आए और आपका बिजनेस भी successfull हो तो आपको भी अपने प्रॉस्पेक्ट को 7 Injection लगाना है मतलब सही समय पर कुछ सही बातों का प्रयोग करना है जिससे आप अपने प्रॉस्पेक्ट को अच्छे से हैंडल कर पाए।
1. Value Of Chance & Opportunity
2. Build Dream
3. Value Of System
4. Zeeper Mouth
5. ACE T-up / Self Sharing
6. Meet to Smart Seniors
7. Come Back Office to Learning & Listening
आपको ऊपर बताये गये 7 Injection पॉइंट को कैसे इस्तिमाल करना है, आपको नीचे बिस्टार से समझाया गया है |
1. Value Of Chance
Value Of Chance का मतलब होता चांस की वैल्यू दिखाना इस Injection का प्रयोग आपको ट्रेनिंग से पहले करना है जिस दिन आपके पास कोई नया प्रॉस्पेक्ट आता है तो सबसे पहले उसको चांस की वैल्यू दिखाइए आप उनको बताइए कि हमारी कंपनी में बहुत सारे लोगों का रिज्यूम आता है पर बहुत कम लोगों का ही सेलेक्ट हो पाता है आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपका रिज्यूम सेलेक्ट किया गया है और आपको हमारी कंपनी में ट्रेनिंग करने का मौका मिला है |
2. Build Dream
Build Dreams का मतलब होता है प्रॉस्पेक्ट के मन में सपने और future दिखाना इस Injection का प्रयोग ट्रेनिंग के पहले दिन में करना है। क्योंकी अगर उसका कोई सपना नही होगा तो वह कभी भी अपने कैरियर के लिए सीरियस नही होगा और काम पे फोकस नही करेगा तो सबसे पहले आपको उसके मन में सपने दिखाने हैं कि अगर आपको यहां काम करने को मिलता हैं तो आप भी अपने लाइफ में जल्दी success हो सकते हैं आपके माता पिता को आप पर गर्व होगा, आपके पास काम करने का freedom होगा तो आप अपने फैमिली को टाइम दे पायेंगे जो चीजें आपको नही मिली आप अपनी बच्चों को एक अच्छा लाइफ दे सकते हैं उन्हे एक अच्छा स्कूल में पढ़ा पायेंगे आपके पास भी एक अच्छा घर होगा, खुद की कार होंगी, बैंक बैलेंस होगा और आप एक लग्जरी लाइफ जी सकते हैं जो हर इंसान की चाहत होती है पर सब अपनी लाइफ में कामयाब नही हो पाते कयोंकि उनको सही समय पर सही platform नही मिल पाता आज अगर आपको यहां सही समय पर चांस मिला है तो आप उसका सही प्रयोग कीजिए। ये सब बताने के बाद से आपको होम वर्क बनवाना है और याद करवाना है |
3. Value Of System
Value Of System का मतलब होता है सिस्टम की वल्यू दिखाना इस Injection का प्रयोग ट्रेनिंग का पहला दिन समाप्त होने पर करना है तब तक प्रॉस्पेक्ट को समझ में आ जाता है कि यहां जॉब नही बिजनेस होता है तो प्रॉस्पेक्ट को हमारी कंपनी की सिस्टम की वैल्यू दिखाना है कि हमारी कम्पनी में हर एक चीज को सिस्टम से किया जाता है जिसके कारण आज हमारी कम्पनी इतनी तेजी से ग्रो कर रही है आपको ट्रेनिंग भी पूरी सिस्टम के साथ दिया जाएगा। जिस तरह से चार दिन का खाना एक दिन में नही खाया जा सकता उसी प्रकार चार दिन का नॉलेज एक दिन में नही सिखाया जा सकता है उसके लिए आपको पूरे ट्रेनिंग को देखना है और अच्छे से समझना है ट्रैनिंग समाप्त होने तक आपको हर एक चीज पता चल जाएगी कि यहां काम कैसे करना है और बिजनेस कैसे करना है।
4. Zipper Mouth
Zipper Mouth का मतलब होता है प्रोस्पेक्ट् की सवाल को तुरंत सही से जवाब देना | इस Injection का प्रयोग Senior Advisor Class के बाद करना है क्योंकि जब इस क्लास में प्रॉस्पेक्ट को पता चलता है कि यहां बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए Purchasing करनी पड़ती है तो पैसों को लेकर उसके मन में निराशा छा जाता है वो अपनी या अपनी फैमिली की प्रॉब्लम्स बताने लग जाता है उस समय आपको zipper mouth रखनी है मतलब उस समय ज्यादा नही बोलना है बस उसकी बातों को अच्छे से समझना है कि वह क्या प्राब्लम बता रहा है फिर उसके हिसाब से उसको समझाना है।
5. ACE T-up / Self Sharing
Self Sharing का मतलब होता है अपने या Senior के Past के बारे मे बताना, इस Injection का प्रयोग Last class यानी ट्रेनिग पूरी होने के बाद करनी है इसमें किसी भी Senior का T-up करनी है जिन्होंने कुछ Achivements किया हो उनके बारे में आपको प्रॉस्पेक्ट को बताना है कि उन्होंने जब इस बिजनेस को स्टार्ट किया था तो उनके घर में भी बहुत प्रोबलम थी लेकिन आज उन्होंने अपने दम पर इस बिजनेस से बहुत कुछ अचीव किया है।
6. Meet to Smart Seniors
Smart Senior से मिलाने का मतलब होता है अपने Senior से अपने प्रोस्पेक्ट् को इंट्रॉड्यूस करना इस Injection का प्रयोग Interview/Approvel के बाद करनी है। क्योंकि आप अपने प्रोस्पेक्ट् को Senior से मिलते है तो वह प्रोस्पेक्ट् को हैपर कर देते है फिर उसके बाद आपको Money Collection यानी बिजनेस जोइनिंग कराने मे कोई दिकत नही होता है |
7. Come Back Office to Learning & Listening
Learning & Listening का मतलब होता है प्रोस्पेक्ट् को सिखाना और Class को सुनना इस Injection का प्रयोग प्रॉस्पेक्ट के ज्वाइन होने के बाद करनी है। क्योंकि आपने उसको ज्वॉइन तो करवा दिया अब बारी है उसको गाइड करने की जब तक वह इस बिजनेस में Independent नही हो जाता। उसके अंदर इस बिजनेस को करने की knowledge हो जाता तब तक आपको गाईड करना है |
दोस्तों अगर आपने ऊपर बताये गये 7 Injection को ठीक से समझ गये और इनको Prospects पे ठीक से इस्तिमाल करेंगे तो आपका बिज़नेस बहुत अच्छा चलेगा और आपको कभी भी Rejection नही लगेगा |
ये भी पढ़े |
अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने TEAM के साथ जरूर SHARE करे ! 🙏
0 टिप्पणियाँ