Prafull Billore Success Story in Hindi | MBA CHAI WALA के सफलता की कहानी !


इस आर्टिकल में हम MBA Chai Wala के नाम से प्रसिद्ध Entrepreneur Prafull Billore के Inspirational और Motivational जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं । MBA Chai Wala के नाम से Famous हुए Prafull Billore की हम Age , Net worth और इनके Qualification के बारे में जानेंगे । MBA Chai Wala अब एक Brand बन चुका है और यह एक चाय बेचने का Business है जिसमें MBA का पूरा मतलब Mr Billore Ahmedabad Chaiwala है जिसकी शुरुआत प्रफुल बिल्लोरे ने की थी । 

दोस्तों प्रफुल बिल्लोरे के पूरे जीवन परिचय के बारे में जानते हैं और इनसे हमें क्या प्रेरणा मिलती है यह भी हम आपको बताएंगे , इनका जीवन संघर्षों से भरा था और यही कारण है कि यह अपने जीवन में इतने सफल हो रहे हैं । प्रफुल्ल बिल्लोरे अहमदाबाद में चाय का व्यवसाय करते हैं और यह एमबीए चायवाला के नाम से अधिक लोकप्रिय हैं और पिछले चार से 5 सालों में इन्होंने अपने व्यापार के Turnover को 3 Crore + तक पहुंचा दिया है तो आइए जानते हैं इस 25 वर्षीय Businessman की Motivational Story और MBA Chai Wala Success Story in Hindi. 

Prafull Billore करोडपती चाय वाला के सफलता की कहानी

प्रफुल बिल्लोरे यानी ( MBA Chai Wala Owner ) का जन्म 14 जनवरी 1996 को धार , इंदौर , मध्यप्रदेश में हुआ था । प्रफुल्ल बचपन से ही बहुत ही महत्वकांक्षी और किसी चीज को सीखने का उत्सुक दिमाग वाला था इसीलिए इनका परिवार भी इनको MBA करने के लिए पूरा Support करता था । प्रफुल्ल ने अहमदाबाद के IIM से MBA करने के लिए 3 साल तक CAT ( Common Interest Test ) की तैयारी की थी ।

लेकिन वह इस Exam को पास नहीं कर पाए जिसके कारण वह बहुत उदास हो गए और कैट की तैयारी छोड़कर नए बिजनेस के बारे में सोचने लगे । यहीं से प्रफुल्ल का अच्छा टाइम आने वाला था और प्रफुल्ल भी यही मानते थे की यह End नहीं यह तो एक शुरुआत थी यही एक टाइम था खुद को जानने का गलतियों से सीखने का ।





MBA Chai Wala Success Story 

जब प्रफुल्ल Cat Exam को Clear नहीं कर पाए तो इन्होंने अपने पापा से बात की और कहा कि वह आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और वह अलग अलग शहर में जैसे - बेंगलुरु , चेन्नई , मुंबई , दिल्ली , गुड़गांव और लास्ट में अहमदाबाद जैसे जगहों पर घूम आए और अहमदाबाद में MBA Chai Wala के नाम से प्रसिद्ध हुए । इससे पहले प्रफुल्ल मैकडॉनल्ड में ₹ 35 पर घंटे पर पेपर की जॉब की थी और वह समय था जब वह नई नई चीजों को सीख रहे थे और आगे बढ़ रहे थे यह पूरा एक्सपीरियंस उनकी लाइफ में काफी काम आया और एमबीए चायवाला बिजनेस को सफल बना दीया । शुरू में वह एक चाय का स्टाल खोलने का मन बनाया और " Dream Big , Small Start And Action Now " की नियम पर अपना काम शुरू कर दिया ।



इनके पास इतना बजट भी नहीं था कि यह डायरेक्ट 10 से 15 लाख का कोई सुंदर सा कैफे शुरू कर दें इसलिए इन्होंने स्टाल खोलने के लिए सही निर्णय लिये | प्रफुल्ल बताते हैं कि पढ़ाई के लिए घर से इनको जो पैसे मिले थे उसी से इन्होंने अपना स्टॉल खोला इनके पास मात्र 8000 रुपए थे और स्टॉल खोलने के लिए इनको 3 हफ्ते लगे हिम्मत जुटाने में क्योंकि यह स्टॉल और रोड पर खोलना था और चाय भी खुद बनानी थी । प्रफुल्ल ने बहुत ही अच्छा और Important बात बोली की " दुनिया का सबसे बड़ा लौहार टाटा और दुनिया का सबसे बड़ा मोची है बाटा पर काम तो जूते और लोहे का कर रहे हैं पर यह दुनिया में ब्रांड है काम कोई छोटा नहीं होता तरीके बड़े होने चाहिए " यही सोच कर अपना टी स्टॉल खोला और आज MBA Chai Wala नामक बिजनेस मे करोड़ों का टर्नओवर है ।


FAQ


1. MBA CHAI WALA कितना कमाता है ? 

Ans - MBA Chai Wala का सालाना Turnover 3 Crore + की है |

2. MBA CHAI WALA की कितने Franchaise है ? 

Ans - 60 +

3. Prafull Billore की Qualification क्या है ? 

Ans - B.Com & MBA Drop out


अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने दोस्तो के साथ जरूर SHARE करे ! 🙏



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ