टीम और टीम वर्क किसे कहते है हिंदी में | What is Team and Team work in Hindi ?

टीम किसे कहते है?

एक विचार धारा, एक सोच, एक जैसे सपना देखने वाले लोग एक जगह इकट्ठा हो जाए तो ऐसे लोगो के ईकठ को टीम कहते है |  ( Same thought, Same dream that is called team ) 

हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए टीम की जरूरी होती है |( Team is necessary to get success in every field ) 

Full form of TEAM

T - Together
E - Everyone 
A - Achieves 
M - More

Note - लोगो के भीड़ को टीम नही कहते है क्योकि भीड़ मेले मे भी इकट्ठा हो जाती है, दुर्घटना मे भी इकट्ठा हो जाती है| 



टीम वर्क किसे कहते है?

जब लोगों का एक समूह एक ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करते है तो इसे टीम वर्क कहा जाता है | 
एक बड़े लक्ष्य को बहुत सारे छोटे-छोटे काम में बाट दिया जाता है |  हर व्यक्ति अपने दिया हुआ काम को सही समय पर पूरा करता है | जिससे लक्ष्य एक निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है | किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक बड़े संघटन की आवश्यकता होती है |

एकता में ताकत होती है| ऐसा मुझे बचपन में मेरे पिताजी बताया करते थे | टीम वर्क और सहयोग से तो अद्भुत चीजें हासिल की जा सकती हैं| तुमने यह तो सुना ही होगा एक लकड़ी तो आसानी से तोडा जा सकता है, पर जब उनको मिलकर एक गट्ठर बना दिया जाता है| तब उन्हें तोडना मुश्किल हो जाता है | ज्यादा लोगों की भीड़ जुटा लेने  का मतलब टीम नहीं होता है, टीम वो होती है जो कड़ी मेहनत करती है , जो पूरी निष्ठा से काम करती है |


टीम वर्क के क्या लाभ हैं?

1. टीम वर्क से आप बड़ी से बड़ी सफलता और बड़े  से बड़े लक्ष्य हासिल कर सकते हैं|

2. आपने देखा होगा, जब  इंडियन क्रिकेट टीम मिलकर एक जोश और उमंग के साथ मिलकर खेलती है, तो विजय मिलकर ही रहती है |

3. जब टीम लीडर किसी समस्या को लेकर अपनी टीम के सामने जाता है, तो उस समस्या के एक नहीं बहुत तरह के समाधान करने के तरीके मिल जाते है | जिसमें से अच्छे विकल्प को चुना जा सकता है |

4. टीम वर्क से काम करने के स्थान पर एक पॉजिटिव वातावरण का निर्माण हो जाता है| जिससे सभी टीम मेंबर अच्छे से काम कर पाते हैं |

5. क्या आप जानते हो किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे हमेशा ही एक बहुत बड़ी और प्रभावी टीमवर्क होता है |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ