Dr. Vivek Bindra | Bada Business App क्या है | Download कैसे करे ? Bada Business App के फायदे और इससे पैसे कैसे कमाये ?

 आज के समय मे लोगो के सोच पहले की तरह नही है क्योकि लोग अब एडुकेटेड होते जा रहे है, बहुत सारे लोग पहले नौकरी मे रूचि रखते थे लेकिन आज के समय मे जितनी रुचि नौकरी मे रखते है उतनी ही रूचि बिजनस मे भी रखते है और दिन प्रति दिन बहुत सारे युवा बिजनेस की ओर बहुत तेजी से बड़ रहे है |


अगर देखा जाये तो एक व्यक्ति अच्छे से अच्छी नौकरी करके अपने आपको विकसित कर सकता हैं लेकिन अगर लक्ष्य अमीर बनने का हैं तो यह काम केवल बिजनेस से ही हो सकता हैं , क्युकी हम सभी जानते है की Job में पैसे की लिमिट होती है लेकिन बिजनेस में पैसो की कोई लिमिट नहीं होती है | इसलिए आजकल के युवा बिजनेस को लेकर रूचि दिखा रही हैं । 



अगर आपका भी बिजनेस से संबंधित जानकारिओं में रूचि हैं, तो आप Dr. Vivek Bindra जी के बारे में जरूर जानते होंगे । Dr. Vivek Bindra जी एशिया के सबसे बड़े बिजनेस कोच की लिस्ट में गिने जाते हैं । वह दुनिया का सबसे बड़ा Entrepreneur Youtube Channel भी रन करते हैं जिस पर 1.81 करोड़ से भी अधिक Subscribers और 129.5 करोड़ से अधिक व्यूज हैं । इनका चैनल भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल्स में भी गिना जाता हैं । 

अगर आप बिजनेस में रूचि रखते हो और इनको फॉलो नहीं करते है तो आपको इन्हे जरूर फॉलो करना चाहिए । हाल ही में इन्होने अपनी एक बिजनेस कम्युनिटी लांच की हैं जिसके लिए इन्होने Website और एप्लीकेशन भी रिलीज की हैं जो एक एंटरप्रेन्योरशिप और बिजनेस सिखने वाले के लिए बहुत फायदेमंद हैं । आज के इस पोस्ट हम इसी से जुडी बात करने वाले है । आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की ' Bada Business App क्या है और यह कैसे काम करता है , इसके क्या क्या फायदे हैं ? 


Bada Business App क्या है | What is Bada Business App in Hindi ? 

यह कोई साधारण एप्लीकेशन नहीं है बल्कि एक बिजनेस कम्युनिटी है । इसके अंदर हम बिजनेस और Entrepreneurship से जुड़ी हुई जानकारियां और कोर्स उपलब्ध हैं । यानी की अगर आप बिजनेस में रुचि रखते हो तो यह Application काफी काम का हैं । इसमें आपको Motivational Speaker Dr. Vivek Bindra के साथ और भी कई लोग ट्रेनिंग देंगे । इन लोगो में Xioami India के CEO Manu Jain , Ford के Global Chairman Mr Alfred Ford , मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चैयरमेन Mr. T. V. Mohandas Pai , दैनिक भास्कर ग्रुप के डायरेक्टर फाउंडर Mr Girish Agrawal आदि शामिल हैं । इससे पता लगा सकते है की यह कम्युनिटी कितनी बड़ी और हाई लेवल की है । इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल कोर्स खरीदना चाहते हो तो उसके लिए आपको प्रीमियम पर खरीदना पड़ेगा ।


Premium Course में आपको प्रोफेशनल कोर्स और काफी सारे अन्य Extra Premium Meterials मिलेंगे जो आपको Grow करने में मदद करेंगे । अगर आप एक प्रोफेशनल हो तो आप 36,000 में अपना कोर्स ले सकते हो और अगर एक Student हो तो आपका कोर्स 18,000 का होगा । यह दोनो अलग अलग कोर्स  इस Application में आप काफी सारी नई जानकारियां प्रपात कर सकते हो बल्कि अपने मन में किसी सवाल का हल भी प्राप्त कर सकते हो । जैसा की मैंने आपसे पहले भी कहा है कि यह एक कम्यूनिटी है और एक कम्युनिटी के अंदर आप जैसे और कई लोग होंगे यानी की आपके सवालों का जवाब आपको कई लोग दे सकेंगे । जिनमे काफी सारे एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे । यानी की कुल मिलाकर Bada Business दुनिया की सबसे Affordable Entrepreneurship की Training हैं वो भी हिंदी में , जिससे की हर कोई इसे आसानी से समझ पाये । 


Bada Business App को Download कैसे करे ? How to download Bada Business Apk in Hindi 

Dr. Vivek Bindra जी की इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है । बस आपको नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करना है आप direct  अपने फ़ोन के Play Store पर चले जायेंगे और आपको Bada Business Community Apk Install कर लेना हैं । बस , आपका App Install हो गया और अब आप इसका फायदा उठा सकते है |

Click here -Bada Business Apk Download Free


Bada Business App के फायदे -

अगर आप बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप में रुचि रखते हैं तो आपको इस Application को अपने Phone में जरूर Download करना चाहिए । इसके प्रीमियम में आपको कई फायदे मिलेंगे , जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है : 

1. इंडस्ट्री के Billion Dollars Business करने वाले Leaders से Training मिलेगा । 

2. Dr. Vivek Bindra के साथ 5 दिन का लाइव सेशन मिलेगा । 

3. Dr. Vivek Bindra द्वारा 24 डिजिटल लाइव सेशन और Q & A सीरीज मिलेगा |

4. Leadership Funnal Proggram के द्वारा 25 बिजनेस स्ट्रेटेजी फ्रेमवर्क मिलेगा | 

 5. 240 प्रीमियम Exclusive Private Training Special Videos जो Publically Available नहीं हैं । 

6. 240 Most Powerful Reading Materials जो आपकी Learning को इन्हेन्स करेंगे ।

 7. आपकी Learning को Track पर रखने के लिए 240 आकलन Bada Business App में हमें बिजनेस के बारे में सीखने को मिलेगा |


Bada Business App में हमें किन चीजो के बारे में सीखने को मिलेगा ?


 Bada Business App एक बिजनेस कम्युनिटी App हैं जिसमे हमे बिजनेस से जुड़ी काफी सारी चीजो के बारे में जानने को मिलेगा और कुछ प्रोफेशनल Tranings भी मिलेंगी । इनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है |

1. Sales

2. Marketing 

3. Finance 

4. Human Resource

5. Legal

6. Strategy 

7. Other things


Bada Business App से पैसे कैसे कमाये हिंदी में ? 


आपको यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा लेकिन आप Bada Business एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हो । अगर आप एक Expert बन जाते हो तो आप भी Community Form में लोगो के सवालों का जवा दे सकते हो । हर सवाल के जवाब के लिए आपको Reward मिलेगा । यह बहुत ज्यादा भी हो सकता हैं । एक तरह से यह आपके समझ सकते हो कि जैसे - जैसे आप का लेवल बढ़ता जाएगा और जैसे - जैसे आप एक्सपर्ट होते जाओगे आपके Reward भी बढ़ते जाएंगे । So Guys , आज के इस पोस्ट में हमने ' Bada Business App ' के बारे में जानकारी दी । अगर आप आने वाले समय में भी ऐसी ही रोचक जानकारियों को प्राप्त करते रहना चाहते होतो हमारे साथ जुड़े रहे और अपने दोस्तो के साथ share करे |




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ