1. Delivery Business
Delivery Business के मतलब होता है कि किसी भी वस्तु को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुचना | आप ने मार्केट में देखा होगा बहुत सारे Zomato वाले और बहुत सारे Swiggy वाले मार्केट में ऑलरेडी हैं। लेकिन क्या आपको पता है जो लोकल शॉप होती है। आज भी उनको प्रोडक्ट शहर में ही डिलीवर करने में बहुत प्रॉब्लम होती है। अब बड़े-बड़े शहरों में यह सब चीजों के लिए बहुत सारे स्टार्टअप हो गए हैं। जैसे- Wefast, Dunzo etc. है | लेकिन आज भी छोटे शहरों में कोई Delivery करने का सलूशन नहीं है तो आप अगर अपनी खुद की Delivery Company बना रहे हो जो की शहर के अंदर ही Products Delivery करेगी | तो वो कंपनी बहुत तेजी से ग्रो हो सकती है। और आप हर डिलीवरी का 40 से 50 रुपए चार्ज कर सकते हो। अब इस बिजनेस की सबसे बढ़िया बात यह है कि बहुत सारे रेस्टोरेंट वाले भी आप से कनेक्ट हो जाएंगे। क्योंकि जो भी रेस्टोरेंट Zomato, Swiggy से अपने प्रोडक्ट Delivery करवाती है तो उनको बार-बार Zomato, Swiggy वाले को कमिशन पे करना पड़ता है |
तो वे लोग डायरेक्टली आप से कनेक्ट हो जाएंगे और अपने कस्टमर का आर्डर अपने फोन कॉल पर लेंगे और आपके सर्विस को यूज करेंगे। प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए और जो डिलीवरी का चार्ज है, वो तो ऐंड में कस्टमर को लगेगा तो जितने भी रेस्टोरेंट ओनर या छोटी दुकान वाले हैं, ये सब आप से कनेक्ट हो जाएंगे और आप एक बेसिक इन्वेस्टमेंट से खुद ही गाड़ी के साथ ही अपने बिजनेस को शुरू कर सकते है |
अगर एक बार आपका आईडिया पॉपुलर हो जाए तो बहुत सारे डिलीवरी Boys को अपने साथ रख सकते है और अपने एक खुद का website या Mobile App भी Launch कर सकते है और अपने खुद का छोटे level का Start-up बना सकते है |
2. Rental Business
रेंटल बिजनेस के मतलब होता है कि किसी भी वस्तु को रेंट पर यानी भाड़े पर देना | हमारे घरों के आस पास देखे होंगे। बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिसको आप रेंट पर दे सकते हैं। जैसे - बाइक, कैमरा, लैपटॉप, कंप्यूटर, इत्यादि दे सकते हैं और इस तरह से आप पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं। काफी लोगों को ये बिजनेस टफ लग रहा होगा। लेकिन आप गोवा गए होंगे तो देखे होंगे कि लोग अपनी परसनल बाइक को भी रेंट पर दे देते हैं। और उस से भी इनकम जनरेट करते है | In fact बहुत बड़े-बड़े ऐसे स्टार्टअप हैं जो रेंटल बिजनेस के ऊपर अपना पूरा स्टार्टअप Create किए हैं। जैसे - FLYROBE जहां से आप अपना ड्रेस रेंट पर ले सकते हैं और उस को फंक्शन में पहनने के बाद रिटर्न भी कर सकते हैं। अगर यह एक बार रेंट का बिजनेस अच्छा चला तो इसमें बड़ी कमाई कर सकते है।
जब कोई भी इंसान आपके प्रोडक्ट को डैमेज करें तो ज्यादातर लोगों को डर रहता है कि कोई हमारा प्रोडक्ट को डैमेज कर दिया तो मुझे लॉस हो जायेगा लेकिन ऐैसा नही है, जब भी आप अपना प्रोडक्ट किसी को यूज करने के लिए देते हो तो उस टाइम आप उनसे एक एग्रीमेंट साइन करते है कि इस प्रोडक्ट में कुछ भी डैमेज होगा तो आपको कुछ नॉमिनल फी चार्ज लगेगा | आप उस फी से भी बहुत अच्छा रिवेन्यु जनरेट करते है और आप अपने एक खुद का website या Mobile App भी Launch कर सकते है और अपने बिजनेस को छोटे level से एक बड़े level तक जा सकते है |
3. Voice Over Business
वॉइस ओवर बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है कि इसमें आपको हिंदी , इंग्लिश, इत्यादि भाषा अच्छे से बोलने आना चाहिए। इसमें आप ऑनलाइन इनकम जनरेट कर सकते हैं। घर बैठे बैठे काम कर सकते हैं और सिर्फ़ 600-700 रुपए का खर्चा आएगा। वह एक माइक खरीदने का यह एक वॉइस ओवर का सर्विस प्रोवाइड करना है। दोस्तों बहुत सारे लोग हैं दुनिया में जिनको वॉइस ओवर चाहिए होती है जिनको वॉइस रिकॉर्डिंग चाहिए होती है हाई क्वालिटी में और यह आप सिंपली अपने घर बैठे कर के क्रिप्ट को पड़ कर के वॉइस को रिकोड कर के उनको एक Audio फाइल सेंड कर सकते हैं सिर्फ उस Audio के बनाने के लिए पैसा मिलेगा इस पूरे Profession को Audio Voiceover बोलते हैं आपको सिमलि एक मैक खरीदना है और एक Phone से Voice रिकोड कर सकते है और एक Software आता है Audacity नाम का इस Software से आप अपना voice और अच्छा बना सकते है और अच्छे टोन कर सकते है और अपना Voice over को अच्छे खासे Price मे sale कर सकते है
अब कहां sale करना है यह भी बता देता हूं। एक बहुत अच्छी Website है जिसका नाम है fiverr.com यहां पर अपना services sale कर सकते है यहाँ पर आप Register कर लीजिये उसके बाद आपको fiverr से कुछ काम आना शुरू हो जायेगा तो आपको प्रोजेक्ट Complete करेगे तो प्रोपर वहा Website से International Payment आना शुरू हो जायेगा आपको स्क्रिप्ट क्लाइंट देगा आपका काम ये रहेगा की उसको आपको पड़ना है और उसको अच्छी voice मे बोलना है और सिर्फ एक Audio Clip बना कर वापस अपना क्लाइंट को दे देना है इसके बदले मे आपको क्लाइंट payment करेगा इस बिजनेस से बहुत अच्छा इनकम जनरेट कर सकते है |
4. Gifts Hampers Business
यह बिजनेस सर्विस अभी के टाइम में इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा ट्रेंस में है। आप ने ऐसा बहुत सारी इंस्टाग्राम पर पेज देखे होंगे जो गिफ्ट को डेकोरेट करते हैं। गिफ्ट को कंबाइंड करते हैं। गिफ्ट्स के हैंपर् बनाते हैं। इस तरीके के बसे बढ़िया चीज तो यह है कि इसमें बहुत अच्छा मार्जिन है। आप एक गिफ्ट हैंपर्के अंदर ज्यादा से ज्यादा क्या रख सकते हो, चॉकलेट सकते हो, फोटो फ्रेम रख सकते हो, खाने पीने की चीज रख सकते हो, कैंडल्स रख सकते हो या थोड़ा डेकोरेशन का आइटम रख सकते हो | जो भी चीज है वह आपको 500-1000 रूपये के अंदर easily बन जायेगी | आप उसको 1000, 2000, 3000, तक के भी sale कर सकते हो इस बिजनेस के एकदम Simple Process है | पहले अपने खुद की 2 - 4 Sample बना लो और उसे अच्छे से Photography करो और खुद का Instagram Page बनाओ और जितने भी फ्रेंडस्, फैमिली मेंबर्स् है आपके आस पास उनको Follow करो उसके बाद आपको डीएम मे ओडर आना शुरू हो जायेगा | वही इस इंडिया को आप बड़े level पर भी कर सकते है अगर आपका इंडिया बहुत अच्छा Success होता है तो आप खुद की E-commers website बना सकते है पूरी gifts की और बहुत अच्छा प्रिफिट कमा सकते है |5. Process Vegetable Delivery Business
यह बिजनेस बहुत ही जबरजास्त है यह बिजनेस मेट्रो सिटी में आ चुकी है। बहुत सारे लोग इस चीज को कर रहे हैं और ये फास्ट ट्रायल, सैकेंड ट्रायल सिटी मे आना शुरू हो गया है | यह बिजनेस कारख ये मतलब है कि आप पहले ही 1 दिन कस्टमर से सब्जियों का आर्डर ले लेते है। आर्डर लेने के बाद अगले दिन उस सब्जी को प्रोसेस करते हैं यानी की जिस तरीके से कस्टमर बोलते है सब्जी को कटने के लिए उस तरीके से कटते है और उस सब्जी को धोते है फिर पैक करते है और अगले दीन अपने कस्टमर को सब्जी Deliver करते है | इसे बोलते है Process कर के Delivery करना
इस बिजनेस मॉडल मे सबसे बढ़िया ये चीज है की आपको कोई भी स्टॉक्स नही रखना पड़ता है | आपको जो भी ओडर है एक दिन पहले ही मिल जाते है | ओडर मिल जाने के बाद आप उस चीज को सस्ते मे Directly मंडी से जा कर खरीद लेते है फिर आप Process करते है और आप उस से जयादा Rate मे Sale कर देते है | आज के समय मे लोगो के पास टाइम नही है तो जिस भी तरीके से आप लोगो को टाइम सेव कर सकते हैं | आप वहा पर अपनी Income Generate कर सकते है |
0 टिप्पणियाँ