पैसा ज़िंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है| हर व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के पश्चात उस दौर मे आता है, जब वह पैसा कमाने लगता है या पैसा कमाना चाहता है। आज कल हमारी पढ़ाई हमारा ज्ञान इस तरह का है कि हम सब के दिमाग मे कुछ न्यू आइडियास होते है| आजकल के युवाओ का कुछ नया करने का जुनून देखते ही बनता है। परंतु यह जरूरी नहीं है कि हम सब नया बिज़नेस शुरू करने के लिए सक्षम हो और अगर नये बिज़नेस की शुरूवात कर भी लेते है, तो उसे उसी तरह से चलाये रखना भी आसान बात नहीं है।
1. हेयर सैलून बिज़नेस (Hair Salon Business)
2. घर से ट्यूशन देने का बिज़नेस (Ghar Se Tuition Dene Ka Business)
3. चाय का स्टाल बिज़नेस (Chai Ka Stall Business)
4. फोटोकॉपी का बिज़नेस (Photo Copy Ka Business)
5. मछली पालन बिज़नेस ( Fish Farming Business)
जबकि संपूर्ण कृषि संबंधी उत्पादों का GDP में 5.15% योगदान है। इस आंकड़े से आप मछली पालन बिजनेस की संभावनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। की मछली पालन का स्कोप कितना है | आप इस बिजनेस को छोटे लेवल से शुरू कर के आप अपने बिजनेस को परचम विदेशों तक फहरा सकते हैं। और आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
6. टिफिन सर्विस बिज़नेस (Tiffin Service Business)
यदि आप टिफिन सर्विस बिज़नेस करना चाहते है तो आप ये बिज़नेस कम लागत मे शुरू कर सकते है और ये बिज़नेस आप कॉलेज होस्टल, पी जी, इत्यादी जैसे जगहो मे कर सकते है क्योकि विद्यार्थी, शिक्षक और बेवसाय वाले लोगो के पास खाना बनाने का समय नही रहता है उन लोग चाहते है की हमे घर जैसे खाना मिले इसलिए वे लोग टिफिन सर्विस का इस्तेमाल करते है यदि आप एक अच्छा टिफिन सर्विस देते है तो आपका टिफिन सर्विस बिज़नेस अच्छा चलने लगेगा और आप ये बिज़नेस छोटे लेबल से शुरू कर के एक बड़े लेबल पर लेकर जा सकते है और आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है |
7. वैडिंग प्लानर बिज़नेस (Wedding Planner Business)
आप वैडिंग प्लानर बिज़नेस करना चाहते है तो आपको इसके बारे मे अच्छे से रिसर्च कर के शुरू कर सकते है , वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतजाम अपने हाथो मे लेना | इसके बदले मे आपको अपने द्वारा किये गए इंतजाम के लिए पैसा मिलता है | क्युकि आजकल के ब्यस्त समय मे सब कुछ मैनेज करना कठिन होता है जिसके कारण लोग इसे आउट सोर्स कर देते है ये बिज़नेस आपको अच्छे से मैनेज कर के चलना होगा, और आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है |
8. होम पेंटर बिज़नेस (Home Painter Business)
9. पॉप कॉर्न बनाने का बिज़नेस (Pop Corn Banane Ka Business)
यदि आप पॉप कॉर्न ( Pop Corn )बनाने का बिज़नेस करना चाहते है तो आप इस बिज़नेस को कम खर्च मे घर से शुरू कर सकते हैं लेकिन यदि आप ग्रामीण इलाके से सम्बंधित है तो आप पॉप कॉर्न ( Pop Corn )बनाने का बिज़नेस कर सकते है, और पॉप कॉर्न ( Pop Corn) बनाकर , उसकी पैकेजिंग विधि जानकर, आप पॉप कॉर्न को पैक कर सकते है और उसे ट्रांसपोटेशन के माध्यम से शहरों के तरफ भेज सकते हैं चूँकि पॉप कॉर्न ( Pop Corn ) अधिकतर तौर पर मक्के से बनाया जाता है, मक्के के खेती ग्रामीण क्षेत्र मे ही की जाती हैं, इसलिए ग्रामीण इलाको मे आपको पॉप कॉर्न बनाने के लिए Raw Material सस्ते दामो मे मिल जाता है आप इस पॉप कॉर्न बनाने का बिज़नेस मे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है |
10. मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग बिज़नेस (Mobile Phone Reparing Business)
यदि आप मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग बिज़नेस करना चाहते है तो आपके पास मोबाइल बनाने के कला होना चाहिए अगर नही है तो 6 महीने या 1 साल के अंदर ये कला सिख सकते है, आजकल के समय मे मोबाइल का उपयोग से कोई व्यक्ति बंचित रह गया हो, शायद ये कहना थोड़ा कठिन है | क्योकि Mobile phone न सिर्फ शहरी लोगों के लाइफ स्टाईल का हिस्सा बन चुका है | बल्कि अधिक से अधिक ग्रामीण इलाको मे निवासित जनता भी Mobile Phone को अपने लाइफ स्टाईल का हिस्सा बन चुका है | क्योकि हर एक व्यक्ति के पास एक Mobile Phone तो है ही, हो सकता है किसी व्यक्ति के पास दो या तीन Mobile Phone भी हो सकता है तो क्या हुआ आपके पास भी एक Mobile होगा इसलिए आप ये आर्टिकल को पड़ रहे है | आप भी मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग बिज़नेस कर के एक अच्छा पैसा कमा सकते है |
0 टिप्पणियाँ