Crorepati Village Business Ideas Under 2 lakh in Hindi | करोड़पति बिज़नेस आइडिया हिंदी में !


 आप एक गांव में रहते हैं। और आपने गांव में कोई भी व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं | तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। मैं आज आपको ऐसे 5 Village Business  के तरीके बताने वाला हुँ। जिसे आप इस्तेमाल करके महीने का बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


1. कपड़े की दुकान का बिज़नेस


अगर आप गांव में कपड़े का व्यव्साय शुरू करते हैं। तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गांव में अच्छी कपड़े की दुकान न होने के कारण हर घर के लोग शहर आते हैं। कपड़े लेने के लिए और इसी बात को लेकर अगर आप कपड़े की एक अच्छी दुकान खोल लेंगे तो लोगो को शहर नहीं आना पड़ेगा और वह आपके यहाँ से ही कपड़े लेंगे और आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। और लोगो की मदत भी कर सकते हैं।   


2. डेरी फार्म का बिज़नेस



अगर आप एक ऐसा व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं। जिसे करके आप हर घर से पैसा कमा सकें तो दूध डेरी का व्यवसाय एक अच्छा स्त्रोत्त साबित हो सकता हैं। क्योंकि आप सभी जानते हैं कि भारत के हर घर में दूध तो इस्तेमाल होता ही हैं। क्योंकि लोगो को दूध और चाय पीना बहुत पसंद हैं। और दूध से बहुत सारी चीजें भी बनती हैं। जैसे कि मिठाई, दही, पनीर और भी कईं चीजे बनती हैं। तो इस दौरान अगर आप एक डेरी खोंले तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और ये व्यवसाय आप 1.5 से 2 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं। और अपने आस पास के शहरों में दूध भेजकर और अपने गांव में दूध भेजकर पैसा कमा सकते हैं। 


3. RO water सप्लाई का बिज़नेस


आपको तो पता ही होगा दोस्तो गांव में पानी की कमी नही होती हैं। और वहाँ पर भरपूर पानी होता है। अगर आपके पास कुआ या फिर पानी की सिंचाई के लिए व्यवस्था है तो आप RO water सप्लाई का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। और पानी को filter कर के आप अपना water सप्लाई का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आपको उसके लिए सिर्फ वाटर filter करने की मशीन लाना होगा और पैसे कमाने के लिए 15 लिटिर की केन में अपने आस – पास के शहरों में या और अपने गांव की दुकानों में जहां पानी की जरूरत हो वहां RO वाटर भेजकर अच्छा पैसा बना सकते हैं।


4. पॉल्ट्री फार्म का बिज़नेस



अगर आप एक अच्छा पैसे कमाने वाला व्यव्साय शुरू करना चाहते हैं। तो पॉल्ट्री फार्म का बुसिनेस हमेशा से ही सफल रहा हैं। गांव में और अभी भी चिकन का demand दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं। और ऐसे में आप एक पॉल्ट्री फार्म खोलकर और शॉप खोल कर साथ में जहां से आप होलसेल और रिटेल में पॉल्ट्री चिकेन को बेच सकते हैं। और अपने नजदीकी पॉल्ट्री फार्म की शॉप में अपने पॉल्ट्री फार्म को सप्लाई कर सकते हैं। और आप गांव से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।


5. ईट का बिज़नेस



अगर आप एक गांव में रहते हैं। और अपना कोई व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं। तो ईट का व्यवसाय एक अच्छा स्त्रोत्त हो सकता है क्योंकि आज के समय में हर गांव में पक्के मकान बनना शुरू हो गए हैं।और बहुत तेजी से बन रहें हैं तो इस दौरान आप अपने गांव में ईट का व्यवसाय शुरू करके और काम से कम लागत में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और ये एक गांव में एक सफल व्यवसाय भी कहला सकता हैं। और जब आप ये व्यवसाय शुरू करें तो आप अपने आस पास के शहरों में भी आपकी ईटे भेज सकते हैं। और वहां से भी पैसे कमा सकते हैं। 



ये भी पढ़े 

👉Top 10 Profitable Successful Business Ideas in Hindi


अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने दोस्तो के साथ जरूर SHARE & SUPPORT करे | 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ