डीमैट अकाउंट क्या है | डीमैट अकाउंट कैसे खोलें कैसे खोले | Demat Account in Hindi !

Demat Account लोगों के द्वारा शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | जिस प्रकार लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट में रखते है ठीक उसी प्रकार लोग डीमैट खाता में अपने शेयर रखते है |


जब भी हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते है तो वह हमको भौतिक रूप में मिलते है | पर जब तक बैंक में होते है वह डिजिटल करेंसी होती है | जब भी हम डेबिट कार्ड से कहीं पर पेमेंट करते है तो ये भी Digital Payment यानी की इलेक्ट्रॉनिक Money Transfer का एक प्रारूप हम उपयोग करते है | इसी तरह जब हमारे पास Demat अकाउंट में शेयर है तो हम उनको किसी दुसरे व्यक्ति के Demat अकाउंट में digitally ट्रान्सफर कर सकते है | ऐसे में हमको शेयरों को भौतिक रूप में रखने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है |


दुसरे शब्दों में कहें तो शेयरों को Digitally यानी की इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखने की सुविधा को डिमैट कहते है | Demat का पूरा नाम “Dematerialize” होता है | सिक्योरिटीज यानी की शेयर आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को dematerialization कहते है |

जैसा की मैंने पहले बताया की पुराने समय में जब भी आप कोई शेयर खरीदते थे तो कंपनी आपको उस शेयर से जुड़े दस्तावेज भेजती थी वह इस बात का सबूत था की आपने शेयर में निवेश कर रखा है | पर जब भी आप वह शेयर बेच देते थे तो सबसे पहले वह दस्तावेज कंपनी के दफ्तर में जाता था वहां पर कंपनी द्वारा देखा जाता था की जब आपने शेयर बेचा था तब उसका भाव क्या था और उसी के मुताबिक़ आपको आप पैसा मिलता था यह प्रक्रिया काफी समय खराब करने के साथ साथ साथ जटिल भी थी. इसलिए ज्यादातर लोग शेयर में निवेश करने से बचते थे |

पर आज के समय पर तो दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है | आपने जैसे ही शेयर खरीद वह कुछ ही समय बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा और अगर आप कोई शेयर बेचते है तो उसका पैसा कुछ देर में ही आपको दे दिया जायेगा आजकल तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए कंप्यूटर की भी जरुरत ही नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ये सब कर सकते है |

Demat खातों तक पहुँचने के लिए आपको Password की जरुरत पड़ती है और transaction के लिए आपको transaction password डालना पड़ता है |


Demat Account: 

घरेलू शेयर बाजार को देखें तो फिलहाल की गिरावट को छोड़कर ये निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में कामयाब रहा है लिहाजा कई निवेशक शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं | हालांकि इसके लिए क्या प्रोसेस है, इसकी जानकारी से वो अगर ठीक से परिचित नहीं हैं तो स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने में दिक्कत आएगी | SEBI का आदेश है कि सभी तरह के शेयर ट्रेडिंग के लिए फिजिकल या ऑनलाइन मोड से डीमैट खाता खुलवाना जरूरी है | यहां हम बता रहे हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए जिस डीमैट अकाउंट की जरूरत है, उसे कैसे खोला जा सकता है |


डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

यहां हम ऑनलाइन तरीके से डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं जिसको 18 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी शख्स खोल सकता है | डिजिटल तरीके से 

डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए पहले फैसला कर लें कि आप किस कंपनी या ब्रोकरेज फर्म के जरिए ये खाता खोलना चाहते हैं |


किन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

Aadhaar Card, PAN Card, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट आपको लगाना होगा. 


कैसे खोलें डीमैट अकाउंट

पहले तय किए गए ब्रोकर की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल फॉर्म भरें. फॉर्म में आपको नाम, पता, परमानेंट अकाउंट नंबर और उस अकाउंट की डीटेल्स डालनी हैं जिन्हें ट्रेडिंग या डीमैट खाते से लिंक करना है | आपको यहीं पर अपने लिए सबसे सूटेबल प्लान को सेलेक्ट करने की भी जरूरत होगी |


डॉक्यूमेंट अपलोड से लेकर अन्य जानकारी

आधार, कैंसिल्ड चेक और पैन की स्कैन कॉपी यहां फॉर्म में अपलोड करने की जरूरत होती है और आपकी फोटो के साथ स्कैंड दस्तखत की भी जरूरत हो सकती है | एक बार जानकारी सबमिट की जाने के बाद स्‍कैंन्‍ड डॉक्यूमेंट और इन पर्सन वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है |


डीमैट खाते से जुड़ी खास बात

डीमैट खाते को जीरो अकाउंट बैलेंस के साथ भी खोला जा सकता है और इसमें मिनिमम बैलेंस डालने की कोई आवश्यकता नहीं है |


मेरे अनुसार डीमैट अकाउंट खोलने के लिए बेस्ट Application और website Upstox है | क्यों की मै Upstox को use कर करता हुँ | मुझे ये website बहुत अच्छा लगा और use करना बहुत ही आसान है | मेरा डीमैट अकाउंट Upstox मे ही है |


   👉Upstox में Demat Account कैसे खोले हिंदी में ?


अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने दोस्तो के साथ जरूर SHARE  & SUPPORT करे | 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ