क्या आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहते हैं? इसे अभी शुरू करें। आप कैसे व्यवसाय शुरू करें और किस तरह का बिज़नेस शुरू करें इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें। क्यों की मै टॉप 5 बिज़नेस आईडिया बताने वाला हुँ |
एक बात याद रखे की – कोई भी काम धंधा, बड़ा या छोटा नहीं होता
1. Nursery School (नर्सरी विद्यालय)
एक Nursery स्कूल खोलने के लिए आपको स्टेट बोर्ड या CBSC बोर्ड के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होकर आसानी से इस Mini बिज़नस को स्टार्ट कर सकते है |यहाँ आपको ध्यान देना है की यह नन्हे बच्चों के भविष्य का सवाल है इस लिए आप सिर्फ पैसे कमाने के इरादें से एक नर्सरी स्कूल खोलना अच्छा नही होगा आपको यह सोचना है की मै बच्चों के भविष्य कैसे बनाये और यदि आप बच्चें के भविष्य बनाने लगे तो आपका बिज़नेस Automatic बड़ने लगेगा,
कुछ टीचर्स और लगभग 50 बच्चों के साथ ही आप इस Small Business Idea को शुरू कर सकते है |
2. Coaching Center (कोचिंग सैंटर)
आज का युग एजुकेशन का है इसलिए आप यदि इस बच्चों के लिए कोचिंग सेण्टर खोलते है तो आपके लिए जीवन का सबसे बड़ा निर्णय साबित हो सकता है.इसके लिए आपको सही विषयों और क्लासेज का ज्ञान होना अतिआवश्यक है तभी आप एक Successful Business को रन कर सकते है.
यदि आप अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन भी देना शुरू कर देते है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा हो सकता है. Online कोचिंग देने के लिए आप Youtube चैनल बना सकते है |
3. Golgappa Stall (गोलगप्पा स्टाल / पानी पुरी का व्यवसाय)
गोलगप्पा का नाम सुनकर आपके मुहं में पानी जरुर आया होगा क्यों की आज कल यह Little बिज़नस बहुत ही पोपुलर हो रहा है|आपको पता ही होगा कि आजकल हमें बाजारों में Pani Puri की स्टाल पर भीड़ दिखाई देती है. यह सब स्वाद का कमाल होता है|
यदि आप भी एक स्मॉल बिज़नस Golgappa Stall को शुरू करते है तो आपको सिर्फ 2000 रूपये ही खर्च करना है,
पानी पूरी बिज़नस आप एक Part Time Business के रूप में कर सकते हो. शाम को 4 से 8 बजे रात तक काम कर के आप अपने बिज़नस से अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं |
4. सब्जी का बिज़नस (Vegetable Business)
सब्जी का बिज़नस भी सदाबहार चलने वाले बिज़नस में से एक हैं क्योकि लोग स्वास्थ रहने के लिए सब्जियां खाते रहेंगे. आप गाँव या शहर कहीं भी इस बिज़नस को कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो.सब्जी का बिज़नस आप एक Part Time Business के रूप में कर सकते हो. शाम को 4 से 5 घंटे देकर आप अपने बिज़नस से अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं |
5. अगरबत्ती का व्यवसाय (Incence Sticks Business)
भारत में अगरबत्ती हर दरगाह, मंदीर इत्यादि में जलती है क्योकि इसकी सुगंध फैलाने का काम करता है और साथ में कीटनाशी भी होता है.अगरबत्ती का व्यवसाय एक जोखिम मुक्त व्यवसाय है क्योकि इनकी मांग कभी कम नहीं होने वाली है. अगरबत्ती का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको जरुरत होती है कच्चा माल की जो कि आपको किसी भी फैक्ट्री में मिल जाएगा. अगरबत्ती का व्यवसाय आप भारत में कहीं भी कर सकते हो.और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
ये भी पढ़े
अगर आपको हमारा ये POST अच्छा लगा होगा तो आपने दोस्तो के साथ जरूर SHARE करे | 🙏
0 टिप्पणियाँ